कपास की खरीदी: रिमोट कंट्रोल से वजन कम बताकर धोखाधड़ी

... -


January 22, 2022 कपास खरीदी करनेवाले व्यापारी ये इलेट्रानिक्स काटे से गिनकर लेनेवाले वजन काटे में रिमोट कंट्रोल व्दारा फेरबदल करके धोखाधड़ी की. इस प्रकरण में मालेगांव पुलिस ने अकोला जिले के बार्शीटाकली निवासी 7 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने पत्र परिषद में दी है़ इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, स्थानीक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, मालेगांव पुलिस थाने के थानेदार किरण वानखेडे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मालेगांव तहसील के ग्राम मेडशी में 19 जनवरी को सुबह 11 बजे के दौरान शिकायतकर्ता प्रवीण सोलनोर निवासी मेडशी ये मेडशी की पुलिस चौकी में आकर कहा कि कपास की खरीदी करनेवाले व्यापारी ये इलेक्ट्रॉनिक वजन काटे में रिमोट की मदद से वजन में फेरबदल करके धोखाधड़ी कर रहे है़.
इस तरह की प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस स्टाफ घटना स्थल पहुंचकर कपास खरीदी करने के लिए आनेवाले व्यापारी ये स्वयं के साथ इलेक्ट्रानिक वजन काटा लाकर उस पर कपास का मोजमाप कर रहे थे़ इलेक्ट्रॉनिक काटे पर वजन नजर आते समय शिकायतदार को आरोपी ने बारी बारी से पीने के लिए पानी मांगकर शिकायतदार का ध्यान दूसरी ओर करके उस समय आरोपी मखसुद खान ने उसके जेब में रखा व इलेक्ट्रॉनिक काटे से लिंक किया रिमोट कंट्रोल का विशेष बटन दबा रहा था़.
इसी समय इलेक्ट्रॉनिक काटे पर कपास का दिखनेवाला मूल वजन कम दर्शा रहा था़ इस प्रकार से कपास खरीदी करनेवाले ने शिकायतकर्ता का ध्यान विचलित करके मूल कपास का वजन इलेक्ट्रॉनिक काटे में रिमोट कंट्रोल की मदद से फेरफार करके कम दर्शाकर कपास विक्रेता किसानों से धोखाधड़ी करने का निर्दशन में आया़
जिससे मालेगांव पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मोसिन, शेख अनिस, शकिल उर्फ छोटु हुसेन शहा, मखसुद खान, शहबाज खान, शहजाद खान, आशिक खान सभी बार्शीटाकली जि. अकोला निवासी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. आरोपियों को मेडशी के पुलिस चौकी के पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया़
इस तरह से और कितने किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है. यह प्रकरण और कितने दूर तक फैला है. इस की छानबीन मालेगांव पुलिस कर रही है़ यह कार्रवाई उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुनील कुमार पुजारी के नेतृत्व में पुष्पलता वाघ, गजानन पांचाल, आशीष बिडवे, शैलेन्द्र ठाकुर, विजेन्द्र इंगोले व अमोल पाटिल ने की है़


Share to ....: 393    


Most viewed


Short Message Board

Weather Forecast India

Visiter's Status

Visiter No. 31698827

Saying...........
Military intelligence is a contradiction in terms.





Cotton Group