दिल्ली में होगा फरवरी-2024 में वैश्विक टेक्सटाइल फेयर - गोयल

... -


September 03, 2023 डिजिटल डेस्क, मुंबई. केंद्र सरकार अगले साल नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल फेयर आयोजित करेगी। प्रगति मैदान के भारत मंडपम इंटरनेशनल एक्जिबिशन-कम कन्वेंशन सेंटर (आईईसीसी) में होने वाले कपड़ा व्यापार मेले में घरेलू और विदेशी कंपनियां हिस्सा लेंगी। हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और कपड़ा व्यापारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। चेंबर की ओर से आयोजित एशियाटेक्स कपड़ा व्यापार मेला में श्री गोयल मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में आईईसीसी संकुल 123 एकड़ में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आईईसीसी के अलावा द्वारका में 50 एकड़ में फैला नया एक्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर शुरू हो गया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल क्लोदिंग का निर्यात इस समय 40 से 45 अरब डॉलर का है। इसके कुछ वर्षों में बढ़ कर100 अरब डॉलर पर पहुंचने की संभावना है।


Share to ....: 386                

Currency

World Cotton Balance Sheet

India Cotton Balance Sheet

Visiter's Status

knowledge management

Weather Forecast India

how to add shortcut on chrome homepage - www.cottonyarnmarket.net


Upload your business visiting Card:
No Image