September 14, 2023 लघु उद्योग भारती की ओर से 15 से 17 सितंबर को होने वाले इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर में विभिन्न विषयों पर सेमिनार होंगे। इसमें टेक्सटाइल उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए मंथन होगा।
जानकारों के अनुसार, भीलवाड़ा में यार्न से कपड़ा बनने तक की प्रक्रिया के बाद अब इसमें वैल्यू एडिशन करने का सही समय है। इसमे फेब्रिक पर प्रिंटिंग, रेडिमेड गारमेंट और रेडीमेड गारमेंट में ही मेल-फिमेल किड्स संबंधी अनेक विकल्प संभव है। इसी तरह फेब्रिक के शूटिंग के अलावा भी अनेक विकल्प संभव है। इन विषयों पर तकनीकी जानकारी देने के लिए 16 सितंबर को सुबह 11 बजे टेक्निकल टेक्सटाइल विषय पर सेमिनार होगी। इसके मुख्य वक्ता मुंबई के अविनाश मेयकर और दिल्ली के मनीष त्यागी होंगे। शाम 4:30 बजे सेमिनार में नए उद्यमी कैसे बनाएं, इस विषय पर सेमिनार भी होगी। सेमिनार को एक्सपर्ट कोटा के ताराचंद गोयल संबोधित करेंगे।
भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा ने बताया कि फेयर के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए एक डायरेक्टरी बनाई जा रही है। मैनेजमेंट का काम देख रहे रवि कालरा ने बताया कि दोनों सेमिनार भीलवाड़ा के उद्यमियों के लिए काफी उपयोगी होगी। इंफ्रा का काम देख रहे सुरेश कोगटा ने बताया कि 48 हजार स्वायर फीट का एक्जीबिशन हॉल पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा। तीनों दिन फेयर पुर रोड स्थित मुरारका टेक्सटाइल के पास सुमाटेक्स (सेकंड) इंडस्ट्री में होगा।