आवक में ज्यादा वृद्धि नहीं:तीन दिन से मंडी में कम रही कपास की आवक

... -


November 28, 2022 शहर की कृषि उपज मंडी में लगातार कपास की आवक कम हो रही है। जिस समय भाव कम थे उस दौरान में औसतम मात्रा में कपास की आवक हो रही थी। भाव बढ़ने पर ज्यादा आवक की उम्मीद व्यापारियों ने लगा रखी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार कपास की आवक कम होते जा रही है। हालांकि कपास की कम आवक को भारत जोड़ाे यात्रा के रूप में भी देखा जा रहा है लेकिन इसके पूर्व भी आवक में ज्यादा वृद्धि नहीं देखी गई। पिछले दो दिनों में मात्र 800 क्विंटल के करीब कपास मंडी में आया।

मंडी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 6 बैलागाड़ियाें व 23 ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से करीब 400 िक्वंटल कपास आया। न्यूनतम भाव 7900 रुपए, अधिकतम भाव 8800 रुपए व मॉडल भाव 8500 रुपए प्रति िक्वंटल रहा। वहीं शुक्रवार को 2 बैलगाड़ियों व 22 ट्रैक्टर ट्राॅलियों से करीब 350 क्विंटल कपास की आवक रही। न्यूनतम भाव 8100 रुपए, अधिकतम भाव 8850 रुपए व मॉडल भाव 8550 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं शनिवार को भी आवक में कोई विशेष वृद्धि देखने को नहीं मिली। 3 बैलगाड़ियाें व 17 ट्रैक्टर ट्राॅलियों से 300 क्विंटल कपास मंडी में आया। न्यूनतम भाव 8130 रुपए, अधिकतम भाव 8900 रुपए व मॉडल भाव 8600 रुपए प्रति क्विंटल रहा।


Share to ....: 327    


Most viewed


Short Message Board

Weather Forecast India

Visiter's Status

Visiter No. 31716188

Saying...........
Misfortune: the kind of fortune that never misses.





Cotton Group