Panipat News: यार्न, फैब्रिक और टेक्सटाइल मशीनरी के मेगा ट्रेड शो का आज शुरू

.. -


February 01, 2024 पानीपत। वाईएफए ट्रेड शो (यार्न,फैब्रिक एंड एक्सेसरीज ट्रेड शो) व एटीएमई (एशियन टेक्सटाइल मशीनरी एक्सपो) द्वारा स्थानीय अनाज मंडी में ट्रेड शो लगाया जाएगा। यह वीरवार से शनिवार तक चलेगा।
मुख्यातिथि उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया वीरवार को इसका उद्घाटन करेंगे। पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित गोयल, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पानीपत अध्यक्ष विनोद धमीजा, यस के अध्यक्ष रमन छाबड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह जानकारी शो के आयोजक अभिषेक शर्मा व अंकुर गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि पानीपत में यह पांचवां शो है। पहले सभी आयोजनों को पानीपत के उद्योगपतियों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया था। उन्होंने बताया कि शो इस साल का सबसे बड़ा होगा। जिसमें फैब्रिक, यार्न के साथ देश के कई हिस्सों से मशीनरी कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं। 75 प्रतिभागी कंपनियों के साथ होम टेक्सटाइल मशीनरी, फाइबर, पॉलिएस्टर यार्न, फैंसी यार्न, डायड यार्न, जूट यार्न, कॉटन यार्न, निटिंग मशीनरी, लेजर कटिंग मशीनरी, डाई एंड केमिकल, प्रिंटिंग व स्पेयर पार्ट्स की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेगी। ये सब पानीपत के उद्योगों को नेशनल व इंटरनेशनल मार्केट में नए तकनीक की प्रतिस्पर्धा में बने रहने में सहायक होगा।
प्रदर्शनी में दूसरी बार रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी यार्न की संपूर्ण रेंज व पेट रीसाइक्लड यार्न प्रदर्शित कर रही हैं। साथ ही भिलोसा इंडस्ट्रीज, गंगा एक्रोवूल्स, नरिंदर इंटरनेशनल, यार्न प्लस समेत कई बड़ी कंपनी हिस्सा ले रही हैं।


Share to ....: 373    


Most viewed


Short Message Board

Weather Forecast India

Visiter's Status

Visiter No. 32879589

Saying...........
One man plus courage is a majority.





Cotton Group