ग्लोब टेक्सटाइल्स जुटाएगी 49 करोड़ रुपए

राइट्स इश्यू के तहत 15.11 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी -


February 08, 2024 अहमदाबाद. फाइबर-टू-फैशन ब्रांड कंपनी ग्लोब टेक्सटाइल्स (इंडिया) लिमिटेड जल्द ही 49 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी द्वारा इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति, एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाएगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जनवरी, 2024 को घोषणा की है कि कंपनी पात्र शेयरधारकों से 49 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 2 रुपए फेसवैल्यू के 15,11,41,500 इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल और राइट्स इश्यू के लिए गठित समिति द्वारा उचित समय पर राइट्स इश्यू की कीमत, पात्रता अनुपात, राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा की जाएगी। 29 दिसंबर, 2023 को आयोजित असाधारण आम बैठक में कंपनी ने अधिकृत शेयर पूंजी को 48 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 61 करोड़ रुपये करने और कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के पूंजी खंड में बदलाव करने की मंजूरी दे दी है।


Share to ....: 176    


Most viewed


Short Message Board

Weather Forecast India

Visiter's Status

Visiter No. 32877611

Saying...........
One man plus courage is a majority.





Cotton Group