खंडवा मंडी में कपास की नीलामी का आगाज:पहले दिन 6200 रुपए की सबसे ऊंची बोली, 6400 रुपए रहा मॉडल रेट

.. -


October 10, 2025 खंडवा कृषि उपज मंडी समिति में आज बुधवार को कपास की नीलामी का शुभारंभ हुआ। नीलामी के पहले दिन श्रीगणेश में ही किसान गणेश यादव का कपास 6200 रुपए प्रति क्विंटल की उच्चतम बोली पर बिका। जिसे राधेश्याम हरिगोपाल फर्म ने खरीदा।
फर्म हुए शामिलnमंडी सचिव ओपी खेड़े ने बताया कि, नीलामी में कुल 7 फर्मों अजीत एग्रो, अजय एग्रो, हनुमान जिनिंग फैक्ट्री, ज्योति इंडस्ट्रीज, राधेश्याम हरिगोपाल, संदीप इंडस्ट्रीज और वर्धमान कॉट फाइबर्स के प्रतिनिधी शामिल हुए। मंडी में कुल 100 वाहनों में कपास की आवक हुई।"

किसानों को मिला अच्छा दामnकपास की नीलामी में किसानों को अच्छा दाम मिला। उच्चतम भाव 6901 रुपए प्रति क्विंटल रहा, जबकि न्यूनतम भाव 5550 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मॉडल भाव 6401 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इधर, किसान संगठनों का मानना है कि, इस बार कपास की फसल बिगड़ने से उत्पादन पर असर पड़ा है। कपास के रेट 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए
प्रशासन ने नीलामी के शुभारंभ के दौरान किसानों को माला पहनाई।
ये व्यापारी और कर्मचारी रहे मौजूदnनीलामी के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य किसान और व्यापारी मौजूद रहे। जिनमें कैलाश बंसल, जितेंद्र सिंह उबेजा, मनोज राठौर, शांतनु डोंगरे, राजू घीया, मनीष घीया, संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनोज थीटे और अशोक शर्मा शामिल थे। बोली की शुरुआत उद्घोषक प्रेमलाल खेडेकर और सहायक आनंदसिंह गौड़ ने की।


Share to ....: 138    


Most viewed


Short Message Board

Weather Forecast India

Visiter's Status

Visiter No. 40131202

Saying...........





Cotton Group